Friday 11 April 2014

संक्षिप्त जीवन-वृत्त


उत्तर प्रदेशान्तर्गत बाराबंकी ज़िले के उधैली नामक स्थान पर 17 सितंबर 1977 को जन्म। बचपन से ही पठन-पाठन और लेखन में रुचि। 13 वर्ष की अवस्था में पहली रचना ‘गर्मी’ `बाल कविता' दैनिक ‘स्वतंत्र भारत’ में प्रकाशित। ‘रेल के डिब्बे में’ बाल कविता संग्रह, ‘बरसा ख़ूब झमाझम पानी’ शिशु काव्य तथा ‘किसी को बताना मत’, ‘नीम की बेटी’, श्रेष्ठ बाल कथाएँ’ ‘जंगल से होकर’, ‘सच होते-होते’, ‘अंजान द्वीप’ आदि कहानी संग्रह प्रकाशित। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, चिल्ड्रेन बुक टस्ट्र सहित देश की अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत-सम्मानित। वर्तमान में जी0 एफ0 पी0जी0 कॉलेज, शाहजहाँपुर  में हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद कार्यरत।





No comments:

Post a Comment